कमल हसन नेतागिरी के रोल में, लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में | Kamal Haasa definitely contest in Lok Sabha elections 2019:

कमल हसन नेतागिरी के रोल में, लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में

कमल हसन नेतागिरी के रोल में, लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : December 22, 2018/12:11 pm IST

नई दिल्ली। अभिनेता कमल हसन ने शनिवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि वो साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी नवनिर्मित पार्टी मक्कल निधि मय्यम के बैनर से चुनाव लड़ेंगे और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे ऐसी किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे जिसके साथ उनकी विचारधारा मैच न खाये।

ज्ञात हो कि साल 2018 की शुरुआत में ही कमल ने मक्कल निधि मय्यम पार्टी बनाई थी। अब उनका कहना है कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी वो अपने उम्मीदवार उतारेंगे। साथ ही कमल ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी एमएनएम इस वक्त तमिलनाडु के विकास पर फोकस कर रही है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमल हासन ने कहा- मैं चुनाव लड़ूंगा, जल्द ही कमेटी उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर देगी। जो तमिलनाडु के डीएनए को बदलने की कोशिश रहेगी।