नोटबंदी पर अपने समर्थन को गलती मान रहे कमल हासन... | Kamal Haasan assumes his support on the note-book

नोटबंदी पर अपने समर्थन को गलती मान रहे कमल हासन…

नोटबंदी पर अपने समर्थन को गलती मान रहे कमल हासन...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : October 18, 2017/12:56 pm IST

पीएम मोदी के नोटबंदी का समर्थन कर चुके साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने माफी मांगते हुए कहा है कि वो जल्दबाज़ी में आकर नोटबंदी का समर्थन कर दिया था. जिसके लिए वो अब माफी मांग रहे हैं.

कमल हासन ने पिछले साल नोटबंदी का समर्थन करते हुए लिखा था कि ”मिस्टर मोदी को सैल्यूट है. नोटबंदी को पार्टी लाइन से उठ कर सपोर्ट करना चाहिए. यह करदाताओं के लिए महत्वपूर्ण कदम है.

गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवंबर को लागू हुई नोटबंदी के दौरान देश भर में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिये गये थे और उसकी जगह 500 के नये और 2000 के नोट लाये गये थे.

कमल ने अपने माफीनामा में लिखा है, मेरे कई साथियों ने (नोटबंदी को) मेरे समर्थन देने के बाद मुझे इसके बारे में समझाया. तब मुझे महसूस हुआ कि भले ही प्लान अच्छा था, लेकिन उसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया.

कमल ने लिखा है, अगर पीएम मोदी इस गलती के लिए माफी मांगने को तैयार हैं, तो मैं उन्हें एक और बार सलाम करूंगा. उन्होंने लिखा है, एक अच्छे नेता की पहचान है कि वह अपनी गलती स्वीकार करे. गांधी ने अपनी गलती स्वीकार की थी, तो आज के नेता भी अपनी गलती स्वीकार कर सकते हैं.