मध्यप्रदेश में कमलनाथ कैबिनेट की बैठक इस बार लगातार दो दिन, जानिए क्यों | Kamal Nath cabinet meeting in Madhya Pradesh this time for two consecutive days

मध्यप्रदेश में कमलनाथ कैबिनेट की बैठक इस बार लगातार दो दिन, जानिए क्यों

मध्यप्रदेश में कमलनाथ कैबिनेट की बैठक इस बार लगातार दो दिन, जानिए क्यों

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : May 24, 2019/11:30 am IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव निपटने के साथ ही अब आचार संहिता की अवधि भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में मध्यप्रदेश की कमलनाथ कैबिनेट की बैठक इस बार लगातार दो दिन के लिए रखी गई है। 26 को होने वाली कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में कर्जमाफी की समीक्षा होगी।

वहीं 27 मई को औपचारिक बैठक में कैबिनेट कई कई प्रस्तावों पर मुहर लगाएगी। दरअसल 10 मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई थी। आचार संहिता लागू होने के चलते मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार न तो कई तरह के नीतिगत फैसले ले सकी थी, न ही अन्य कई तरह के काम हो सके थे।

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रभारी का बयान, 2018 विधानसभा चुनाव में एंटी इनकंबेंसी के चलते बीजेपी हारी.. देखिए 

आचार संहिता के चलते कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी योजना भी बीच में ही रुक गई थी। इसीलिए चुनावी रैलियों में कांग्रेस सरकार के मंत्री और पार्टी नेता बार-बार यह उल्लेख करते रहे थे कि जिनका कर्ज माफ नहीं हुआ है उनका कर्ज चुनाव के बाद माफ होगा।