कमलनाथ सरकार ने 55 दिन में 736 अफसरों के तबादले किए | Kamal Nath Government transferred 736 officers in 55 days

कमलनाथ सरकार ने 55 दिन में 736 अफसरों के तबादले किए

कमलनाथ सरकार ने 55 दिन में 736 अफसरों के तबादले किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : February 11, 2019/6:08 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे ताबड़तोड़ अफसरों के तबादलों पर बीजेपी के आरोपों पर सरकार की तरफ से बयान आया है। मध्य प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री तरुण भनोट ने बीजेपी के आरोपों पर कहा है की सरकार बदलती है तो अधिकारी भी बदलते हैं. ऐसा पहली बार किसी राज्य में नही हो रहा है। बीजेपी शासनकाल मे भी अधिकारियों के तबादले होते थे।

ये भी पढ़े –नर्मदा जयंती पर नदी महोत्सव का आयोजन, प्रसिध्द गायिका अनुराधा पौंडवाल देंगी प्रस्तुति 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के सुपर पावर के बहाने तबादले होने के बयान पर तरुण भनोट ने कहा है कि सरकार में कोई सुपर पावर नहीं है। सीएम कमलनाथ 9 बार लगातार सांसद रहे हैं उन्हें किसी सुपर पावर की जरूरत नही है। कमलनाथ सरकार के 55 दिन में 736 अफसरों के तबादले किए गए है। सरकार ने रविवार को 18 और आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए.है। जिसको लेकर प्रदेश में तबादलों पर सियासत गरमाई हुई है। तरुण भनोट ने शिवराज सिंह चौहान को नसीहत देते हुए कहा है की शिवराज अपने प्रदेश अध्यक्ष समझाये वो बार बार सरकार गिराने की धमकी देते है है।

 
Flowers