कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, किसानों के नाम पर 2 हजार करोड़ के घोटाले की जल्द होगी जांच | Kamal Nath said that the scam of 2 thousand crore rupees will be investigated in the name of farmers

कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, किसानों के नाम पर 2 हजार करोड़ के घोटाले की जल्द होगी जांच

कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, किसानों के नाम पर 2 हजार करोड़ के घोटाले की जल्द होगी जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : January 30, 2019/8:51 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार कर्जमाफी कार्ड को लेकर लगातार सुर्खिंयों में बना हुआ है। इसी के चलते भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार में किसानों के नाम पर बहुत घोटाले हुए हैं। जिन पर अब कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें –सीएम भूपेश बघेल ने किया सरस मेले का शुभारंभ, तुरही बजाकर कलाकारों को किया प्रोत्साहित

इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों के नाम से लगभग 2 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है।इस पर प्रदेश सरकार सभी दोषियों के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज करवाएगी। इसी के ही साथ गौशाला और गौ माता के विषय में कमलनाथ ने कहा कि वैसे तो बीजेपी खुद को बड़ा गौ रक्षक कहती है लेकिन मुझे बहुत दुख है कि पिछले 15 सालों में बीजेपी ने एक भी गौशाला नहीं बनाई है। और आगे देखिए कि हमारी सरकार आने वाले4 महीने में 1000 गौशाला बनाने का लक्ष्य पूरा करेगी।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>वीडियो : <a href=”https://twitter.com/hashtag/Bhopal?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Bhopal</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/MadhyaPradesh?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#MadhyaPradesh</a>| गायों की मौत पर CM <a href=”https://twitter.com/OfficeOfKNath?ref_src=twsrc%5Etfw”>@OfficeOfKNath</a> का बड़ा बयान<a href=”https://t.co/hpMP8oyYPo”>https://t.co/hpMP8oyYPo</a></p>&mdash; IBC24 (@IBC24News) <a href=”https://twitter.com/IBC24News/status/1090516708614234112?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 30, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>