कमलनाथ का सरकार पर हमला, चुनाव के ​परिणाम आ गए लेकिन अभी न किसानों को मिला मुआवजा न कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त | Kamal Nath's attack on the government, election results have come, but neither the farmers got compensation

कमलनाथ का सरकार पर हमला, चुनाव के ​परिणाम आ गए लेकिन अभी न किसानों को मिला मुआवजा न कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त

कमलनाथ का सरकार पर हमला, चुनाव के ​परिणाम आ गए लेकिन अभी न किसानों को मिला मुआवजा न कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : November 23, 2020/11:51 am IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव भी खत्म हो गये, परिणाम भी आ गये लेकिन न अतिवर्षा और ना कीटों के प्रकोप से खराब हुई फसलों का मुआवजा किसानों को अभी तक मिल पाया है। और ना ही किसानों को फसल बीमा की पर्याप्त राशि मिली है।

ये भी पढ़ें:IBC24 की खबर का असर, महिला आयोग ने लोन के पैसे जमा करने पर लगाई रोक, हजारों महिलाएं हुईं माइक्रोफाइनेंस कंपनी की ठगी का शिकार

पूर्व सीएम ने लिखा कि ना कई कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त की 25% राशि मिली। ना दिवाली के त्यौहार का घोषित एडवांस मिला। ना मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की लाखों किसानों को 2000 की घोषित किस्त मिली। फिर भी अभी भी घोषणाओं का खेल जारी है ?

ये भी पढ़ें:लोकवाणी के लिए 25, 26 एवं 27 नवंबर को करा सकते हैं …

पूर्व सीएम ने कहा कि 28 उपचुनाव वाले क्षेत्रों में भी चुनावों के दौरान मतदाताओं को गुमराह करने के लिये हजारों करोड़ की झूठी घोषणाएं की गयी एवं कई बड़े- बड़े वादे व दावे किये गये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, सरकार से एक-एक घोषणा का हिसाब लेगी।

ये भी पढ़ें: केरल दौरे से लौटे सीएम बघेल, कहा- इस वित्तीय वर्ष क…

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>चुनाव भी खत्म हो गये, परिणाम भी गये लेकिन ना अतिवर्षा व कीटों के प्रकोप से खराब फसलों का किसानों को अभी तक मुआवजा मिला, ना किसानो को फ़सल बीमा की पर्याप्त राशि मिली, ना कई कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त की 25% राशि मिली, ना दिवाली के त्यौहार का घोषित एडवांस मिला,</p>&mdash; Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a href=”https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1330834567188553729?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 23, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 
Flowers