कमलनाथ का ऐलान-पुलिस बैंड की धुन पर होगा वंदे मातरम् गायन | Kamal Nath's decision on Vande Mataram - Vande Mataram singing will be on the tunes of the police band

कमलनाथ का ऐलान-पुलिस बैंड की धुन पर होगा वंदे मातरम् गायन

कमलनाथ का ऐलान-पुलिस बैंड की धुन पर होगा वंदे मातरम् गायन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : January 3, 2019/8:59 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में वंदे मातरम् गाने को लेकर हो रही सियासत के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया है। अब पुलिस बैंड की धुन पर वंदे मातरम् गाया जाएगा। शौर्य स्मारक से गांधी प्रतिमा तक मार्च निकाली जाएगी। मार्च में अधिकारी और कर्मचारी दोनों शामिल होंगे। बता दें कि अब तक वंदे मातरम् की चली आ रही परंपरा के अनुसार, यह सामूहिक गान मंत्रालय परिसर में मंत्री की मौजूदगी अथवा मुख्य सचिव की उपस्थिति में होता आया है।

पढ़ें-मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 14 सीनियर अफसर इधर से उधर

इस बीच, 1 जनवरी को भोपाल में मंत्रालय के सामने उद्यान में सामूहिक वंदे मातरम् न गाए जाने के बाद कमलनाथ सरकार घिर गई थी। हालांकि, अब कमलनाथ ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा, ‘भोपाल में अब आकर्षक स्वरूप में पुलिस बैंड और आम लोगों की सहभागिता के साथ वंदेमातरम् का गायन होगा। हर महीने के पहले कार्यदिवस पर सुबह 10:45 बजे पुलिस बैंड राष्ट्र भावना जागृत करने वाले धुन बजाते हुए शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन तक मार्च करेंगे।’