करण जौहर ने समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया | Karan Johar On Sc:

करण जौहर ने समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया

करण जौहर ने समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 09:29 AM IST, Published Date : December 4, 2022/9:29 am IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड के फिल्म निर्माता करण जौहर ने समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। करण ने ट्वीट कर कहा है कि ये फैसला ऐतिहासिक है। आज बहुत गर्व हो रहा है। समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से हटाना और धारा 377 को खत्म करना समान अधिकारों और मानवता के लिए बड़ा सकारात्मक फैसला है।  

पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का समलैंगिकता पर फैसला, समलैंगिक संबंध बनाना अब अपराध नहीं

आपको बतादें सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता सुप्रीम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर करते हुए धारा 377 को खत्म कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक दो वयस्कों के बीच सहमति से बनाए गए समलैंगिक संबंधों को अपराध नहीं माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद समलैंगिकता पर धारा 377 को खत्म करने के फैसले से कई राज्यों में एलजीबीटी के लोग खुशी मना रहा हैं।

पढ़ें-सवर्णों का सड़कों पर संग्राम, बिहार में रोकी ट्रेन, एमपी में स्कूल, कॉलेज और पेट्रोल पंप बंद

बॉलीवुड ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। फिल्म मेकर करण जौहर ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्‍वागत करते हुए इसे एतिाहसिक फैसला बताया तो वहीं एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर, आयुष्‍मान खुराना जैसे सितारों ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।

 

वेब डेस्क, IBC24