मंत्री लखमा ने सुकमा में टीकाकरण पर जताई खुशी, बोले-‘देश के प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, गृहमंत्री लगवाएं कोरोना टीका तो शहरी लोगों में बढ़ेगा विश्वास’ | Minister Lakhma expressed happiness over the vaccination in Sukma, saying - 'Prime Minister of India

मंत्री लखमा ने सुकमा में टीकाकरण पर जताई खुशी, बोले-‘देश के प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, गृहमंत्री लगवाएं कोरोना टीका तो शहरी लोगों में बढ़ेगा विश्वास’

मंत्री लखमा ने सुकमा में टीकाकरण पर जताई खुशी, बोले-‘देश के प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, गृहमंत्री लगवाएं कोरोना टीका तो शहरी लोगों में बढ़ेगा विश्वास’

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : January 19, 2021/7:39 am IST

रायपुर। कोरोना टीकाकरण को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि बस्तर संभाग में लोग कोरोना टीकाकरण अभियान में आगे आ रहे हैं, मंत्री लखमा ने सुकमा में टीकाकरण की सफलता पर खुशी जताई है, उन्होंने कहा कि आदिवासी लोग अच्छे कार्यों का हमेशा स्वागत करते हैं।

ये भी पढ़ेंःचार घंटे से पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, नक्सलियों के कई टेंट ध्वस्त, AK 47 के चार मैगज़ीन …

आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह और गृह मंत्री अमित शाह टीका लगवाएं तो शहरी लोगों में में विश्वास ज्यादा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर शहरी लोग अभी दुविधा में हैं।

ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम के ट्वीट को लाइक करने पर सियासत, बीजेपी ने दिया धन्यवाद …

गौरतलब है कि कोरोना टीकाकरण में सुकमा जिले में सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है, बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि शहरी की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर ज्यादा जागरुकता है। शहरी लोगों में अभी भ्रम की स्थिति बनी हुई है।