दो दिन में 36 गायों की मौत के बाद जागी केजरीवाल सरकार, दिए जांच के आदेश | Kejariwal Govt :

दो दिन में 36 गायों की मौत के बाद जागी केजरीवाल सरकार, दिए जांच के आदेश

दो दिन में 36 गायों की मौत के बाद जागी केजरीवाल सरकार, दिए जांच के आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : July 28, 2018/11:23 am IST

नई दिल्ली। देशभर में गौरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है, वहीं देश की राजधानी दिल्ली के एक गोशाला में 2 दिन में 36 गायों की मौत हो गई है। यह गोशाला दिल्ली के छावला इलाके के घुमनहेडा गांव में है। इस गोशाला का संचालन आचार्य सुशील कुमार गोसदन ट्रस्ट करता है। खबर सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं पशुचिकित्सकों की एक टीम इस मामले की जांच करेगी साथ ही सभी मृत गायों का पोस्टमार्टम भी किया जाएगा

बता दें कि ये गोशाला करीब 9 एकड़ में फैली है और अव्यवस्थाओं के बीच यहां दो से ढाई हजार गाय रहती हैं। यहां काम करने वाले कर्मचारी की मानें तो गोशाला में ना तो पर्याप्त चारा है और ना ही पानी की उचित व्यवस्था है इतनी संख्या में गाय होने के बाद भी यहां कोई डॉक्टर नहीं है।बताया जा रहा है कि बीते एक हफ्ते में गोशाला में कई गायें मरी हैं

यह भी पढ़ें : भारतीयों के लिए फ्रांस का बड़ा तोहफा- अब ट्रांजिट वीजा की नहीं पड़ेगी जरुरत

नियम के मुताबिक गायों के शव को एमसीडी को ले जाना चाहिए था लेकिन कोई नहीं आया इसलिए दूसरी गायों में बीमारी फैलने के डर से गांव के लोगों ने गोशाला में ही गड्ढा खोदकर शवों को दफना दिया। वहीं अब इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है।

डेस्क, IBC24