खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2019, यूक्रेन के राजदूत ने की शिरकत, लापतागंज सीरियल के एलिजा टेलर ने किया दर्शकों का मनोरंजन | Khajuraho International Film Festival 2019 Ambassador of Ukraine attended Eliza Taylor of Lapataganj serial entertained the audience

खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2019, यूक्रेन के राजदूत ने की शिरकत, लापतागंज सीरियल के एलिजा टेलर ने किया दर्शकों का मनोरंजन

खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2019, यूक्रेन के राजदूत ने की शिरकत, लापतागंज सीरियल के एलिजा टेलर ने किया दर्शकों का मनोरंजन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : December 21, 2019/5:45 pm IST

खजुराहो। पांचवें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2019 के पांचवें दिन की शाम यूक्रेन के राजदूत और लापतागंज सीरियल में एलिजा टेलर का किरदार निभाने वाले कृष्णा भट्ट को सम्मानित किया गया। भोपाल की रंग विदूषक संस्था के कलाकारों ने नाटक सीढ़ी दर सीढ़ी उर्फ तुक्के पर तुक्का का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया ।

ये भी पढ़ें- फ्लैट में युवती को बंधक बनाकर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने किया गैं…

पांचवे खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2019 के पांचवे दिन की शाम यूक्रेन के राजदूत,लापतागंज के एलिजा टेलर का किरदार निभाने वाले कृष्णा भट्ट को सम्मानित किया गया। स्थानीय प्रतिभाओं को भी किफ 2019 के मंच से सम्मानित किया गया। भोपाल की रंग विदूषक संस्था के कलाकारों द्वारा सीढ़ी दर सीढ़ी उर्फ तुक्के पर तुक्का नाटक के मंचन ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। नाटक में वर्तमान व्यवस्था पर व्यंग्य बाणों से निशाना साधा गया, वहीं विदूषक शैली में गीत-संगीत के साथ उछलकूद नुमा प्रस्तुति ने दर्शकों का मनोरंजन किया।

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्रियों के अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, कर्फ्…

यूक्रेन से पधारे अतिथियों और कृष्णा भट्टने किफ 2019 के मंच से जनता का आभार करते हुए, खजुराहो पहुंचने पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए जनता को अपने अलीजा टेलर के दैलोग से खूब हंसाया। वहीं किफ के मंच से यूक्रेन के राजदूत ने खजुराहो की जनता का धन्यवाद देते हुए अगले वर्ष यूक्रेन की कुछ फिल्मों को भी किफ्फ़ 2020 में शामिल करने का भी भरोसा दिलाया।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/KZ_g2b8zHVY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers