शाओमी ने लॉन्च किया किड्स स्कूटर ..5-6 साल के बच्चों के लिए किया गया डिजाइन | Kids Scooter:

शाओमी ने लॉन्च किया किड्स स्कूटर ..5-6 साल के बच्चों के लिए किया गया डिजाइन

शाओमी ने लॉन्च किया किड्स स्कूटर ..5-6 साल के बच्चों के लिए किया गया डिजाइन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 10:39 AM IST, Published Date : June 5, 2018/10:36 am IST

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी ने मार्केट में मोबाइल के बाद अब मिनी स्कूटर लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने ये स्कूटर छोटे बच्चों के लिए बनाया है। किड्स स्कूटर  8 जून से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। 

ये भी पढ़ें- मोटोरोला के दो नए मॉडल मोटो-जी6 और मोटो जी-6 प्ले लॉन्च, जानिए क्या हैं खासियतें

ये भी पढ़ें- फ्लाइट की तरह ट्रेन में भी लिमिट से ज्यादा सामान पर लगेगा जुर्माना 

किड्स स्कूटर को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है। जब इसे ड्राइव किया जाए तो बच्चे का शरीर बीच में रहता है जिससे ग्राउंड बैलेंस बनाकर चलने में मदद मिलता है। इसकी कीमत 2600 रुपए रखी गई है। स्कूटर के अपर हैंडल में एक सॉफ्ट मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जहां रोड मेटल का दिया गया है।

इसमें एक बड़ा पैडल डिजाइन दिया गया है. स्कूटर 50 किलो तक वजन झेल सकता है. स्कूटर में जिग जैग वील की सुविधा दी गई है. जिससे 5 से 6 साल के उम्र के बच्चे इसे आसानी से चला सकते हैं। स्कूटर में तीन लेवल हाइट एडजस्मेंट सिस्टम दिया गया है. ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट पिंक, ब्लू और पीले कलर में उपलब्ध होगा।

 

वेब डेस्क, IBC24