जानिए आखिर कौन है ये 'हमजा' जिससे सऊदी ने नागरिकता छीनी, यूएस ने दस लाख डॉलर का इनाम घोषित किया | Know who is this 'Hamza'

जानिए आखिर कौन है ये ‘हमजा’ जिससे सऊदी ने नागरिकता छीनी, यूएस ने दस लाख डॉलर का इनाम घोषित किया

जानिए आखिर कौन है ये 'हमजा' जिससे सऊदी ने नागरिकता छीनी, यूएस ने दस लाख डॉलर का इनाम घोषित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : March 3, 2019/6:27 am IST

नई दिल्ली। ओसामा बिन लादेन के 29 वर्षीय बेटे हमजा बिन लादेन पर अमेरिका ने दस लाख डॉलर का इनाम घोषित कर उसे वैश्विक आतंकी घोषित किया है। अमेरिका के इस कदम के बाद सऊदी अरब ने हमजा बिना लादेन की नागरिकता छीन ली है। हमजा बिन लादेन आतंकी संगठन अल-कायदा का एक उभरता हुआ लीडर है, जो अमेरिका से अपने पिता ओसामा बिन लादेन की मौत बदला लेना चाहता है। अमेरिका का आरोप है कि हमजा बदला लेने के लिए साजिश रच रहा है। हमले की चेतावनी वाला वीडियो भी पोस्ट कर रहा है।

पढ़ें- पाकिस्तानियों ने अपने ही पायलट को भारतीय समझ पीट-पीटकर मार डाला था, खुलासा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी हमजा बिन लादेन को ब्लैक लिस्टेड किया है। इस कार्रवाई के बाद उसके साथ हथियारों की खरीद-फरोख्त और अन्य देशों की यात्रा पर प्रतिबंध के साथ ही उसकी संपत्तियां भी जब्त कर ली जाएगी।हालही में ‘अलकायदा के मौजूदा सरगना अल-जवाहिरी ने यह घोषणा की थी कि सऊदी अरब में जन्मा हमजा बिन लादेन अलकायदा का सदस्य है। इससे यह जाहिर होता है कि वह अल-जवाहिरी का भावी उत्तराधिकारी है।’

पढ़ें-F-16 से भारत पर अटैक पाकिस्तान पर भारी, US कर सकता है कार्रवाई

हमजा का 2015 में एक ऑडियो संदेश आया था। इसमें उसने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका और सहयोगी देशों पर हमले की धमकी दी थी। उसने सीरिया में आतंकियों से एकजुट होने की अपील भी की थी। अमेरिका ने पाकिस्तान के एबटाबाद में छुपकर रह रहे ओसामा को साल 2011 में मार गिराया था।