कोविड-19 अपडेट: दुनिया के 198 देशों में संक्रमण, भारत में 606 मरीज, इटली में 24 घंटे में 686 मरीजों की मौत | Kovid-19 update: infection in 198 countries of the world, 606 patients in India, 686 deaths in 24 in Italy

कोविड-19 अपडेट: दुनिया के 198 देशों में संक्रमण, भारत में 606 मरीज, इटली में 24 घंटे में 686 मरीजों की मौत

कोविड-19 अपडेट: दुनिया के 198 देशों में संक्रमण, भारत में 606 मरीज, इटली में 24 घंटे में 686 मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : March 26, 2020/6:46 am IST

रायपुर। देशभर में मरीजों की संख्या 606 हो गई है, कोरोना से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है, जिसमें से एक की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ में कुल मरजों की संख्या 3 हो गई। दुनिया भर के 198 देशों में संक्रमण है, पूरी दुनिया में 4 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं, 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, संपर्क में आए 4 लो…

आज शाम जी 20 देशों की आपात बैठक होगी, कोरोना के खिलाफ एक्शन प्लान बैठक में तैयार किया जाएगा। कोरोना के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है, कर्नाटक में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 91 हो गई है, एक की मौत भी खबर है। महाराष्ट्र में अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: सोशल डिस्टेंसिंग के नायाब तरीके, राशन और सब्जी की दुकानों पर सामान …

इटली में 24 घंटे में 683 लोगों की मौत हुए है, स्पेन में 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 656 पहुंच गई है। कोरोना के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व हमें समझना होगा, नही तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगें।

ये भी पढ़ें: दिखने लगा लॉकडाउन का पॉजिटिव इंपैक्ट, दिल्ली—एनसीआर सहित पूरे देश क…