कुलभूषण जाधव मामला : अंतर्राष्ट्रीय अदालत में आज से सुनवाई, पाकिस्तान के जेल में बंद हैं जाधव | Kulbhushan Jadhav case : International court hearing from today Jadhav is locked in jail in Pakistan

कुलभूषण जाधव मामला : अंतर्राष्ट्रीय अदालत में आज से सुनवाई, पाकिस्तान के जेल में बंद हैं जाधव

कुलभूषण जाधव मामला : अंतर्राष्ट्रीय अदालत में आज से सुनवाई, पाकिस्तान के जेल में बंद हैं जाधव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : February 18, 2019/3:51 am IST

नई दिल्ली । पाकिस्तान के जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में अंतर्राष्ट्रीय अदालत आज से खुली सुनवाई शुरू करेगा। हेग स्थित पीस पैलेस में ICJ 21 फरवरी तक जाधव मामले की सुनवाई करेगा। भारत की ओर से वकील हरीश साल्वे आज पहले दिन ही दलीलें पेश कर सकते हैं। वहीं पाकिस्तान की ओर से वहां के वकील खावर कुरैशी कल दलीलें पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले को लेकर अमेरिकी एनएसए ने की डोभाल से बात, कहा- भारत को…

दोनों पक्षों के बाद भारत फिर से 20 फरवरी को इस ममाले में अपना जवाब पेश करेगा। जबकि इस्लामाबाद 21 फरवरी को अपनी आखिरी दलीलें पेश करेगा। इस साल इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है। आपको बता दें कि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी और चावल कारोबारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। भारत की अपील पर अंतरराष्ट्रीय अदालत की 10 सदस्यीय बेंच ने इस सजा पर रोक लगा रखी है।