कुमारस्वामी ने कहा- मेरी सरकार गिराने की कोशिश में लगे हैं कुछ सरगना, भाजपा पर लगाया आरोप | Kumaraswamy Statement :

कुमारस्वामी ने कहा- मेरी सरकार गिराने की कोशिश में लगे हैं कुछ सरगना, भाजपा पर लगाया आरोप

कुमारस्वामी ने कहा- मेरी सरकार गिराने की कोशिश में लगे हैं कुछ सरगना, भाजपा पर लगाया आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : September 15, 2018/8:11 am IST

बेंगलुरु। कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह उनकी सरकार को गिराने की कोशिश में है। कुमारस्वामी ने कुछ भाजपा के कुछ सरगनाओंके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। ऐसे लोगों के बारे में उन्होंने दावा किया कि वे लोग सरकार गिराने के लिए कांग्रेस और जद (एस) के विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश कर रहे हैंकुमारस्वामी ने कहा कि वह सरकार के समक्ष आ किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं

कुमारस्वामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘चाहे वह रिसोर्ट अथवा कुटिया तैयार रखें, मैं सबकुछ के लिए तैयार हूं’। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में पैसे का भुगतान अग्रिम के तौर पर किया जा रहा है मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहूंगा आपको इसके बारे में बाद में पता चल जाएगा’। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि कुछ सरगनाहैं जो उनकी सरकार को गिराने में लग गए हैं

यह भी पढ़ें : मोदी ने अर्थव्यवस्था पर ली समीक्षा बैठक, जेटली ने कहा- दुनिया के मुकाबले भारत में कम महंगाई

कुमारस्वामी ने कहा, ‘क्या मुझे पता नहीं है? क्या मैं चुप रहूंगा? क्या मुझे नहीं मालूम है कि पैसे कहां से इकट्ठे किए जा रहे हैं। क्या मुझे नहीं मालूम है कि धन को एकत्र करने के पीछे सरगना कौन है मैने कानूनी कार्रवाई के लिए आवश्यक उपायों को पहले से ही शुरू कर दिया है मैं एक मजबूत और स्थिर सरकार देने के लिए हर निर्णय करूंगा’।

हालांकि कुमारस्वामी ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि एक सरगना ने पत्नी और बेटे की हत्या के लिए एक कॉफी प्लांटर को उकसाया था जबकि दूसरे ने नौ साल पहले नगर निगम कार्यालय में आग लगा दी थी। कुमारस्वामी का दावा है कि सरकार गिराने के लिए यही लोग पैसे इक्ट्ठे कर रहे हैं। वहीं भाजपा ने कुमारस्वामी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कभी ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं रही है

वेब डेस्क, IBC24