बिना मास्क पहने बाजार में घूम रहे विद्युतकर्मी को महिला इंस्पेक्टर ने जड़ा चाटा, सहकर्मियों ने काट दी 35 गांवों की बिजली | Lady inspector slapped electric worker who came to take medicine angry colleagues cut power in 35 villages of badaun

बिना मास्क पहने बाजार में घूम रहे विद्युतकर्मी को महिला इंस्पेक्टर ने जड़ा चाटा, सहकर्मियों ने काट दी 35 गांवों की बिजली

बिना मास्क पहने बाजार में घूम रहे विद्युतकर्मी को महिला इंस्पेक्टर ने जड़ा चाटा, सहकर्मियों ने काट दी 35 गांवों की बिजली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : November 24, 2020/2:11 pm IST

बदायूं: विद्युतकर्मी को थप्पड़ मारना इतना महंगा पड़ जाएगा महिला इंस्पेक्टर ने सोचा भी नहीं रहा होगा। दरअसल महिला इंस्पेक्टर द्वारा विद्युत कर्मी को थप्पड़ मारे जाने के बाद स​हयोगियों ने 35 गांवों की बिजली बंद कर दी। बताया गया कि मास्क नहीं लगाने को लेकर महिला इंस्पेक्टर और विद्युतकर्मी के बीच बहस हो गई, जिसके बाद महिला इंस्पेक्टर ने गुस्से में आकर विद्युतकर्मी को चाटा जड़ दिया और जीप में बैठाकर थाने ले आई। हालांकि कुछ समय बाद विद्युतकर्मी को रिहा कर दिया गया था, जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।

Read More: शराब दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की परमिशन से उठ रहे सवाल, क्या यहां की भीड़ से कोरोना नहीं फैलता?

मिली जानकारी के अनुसार गरुईया गांव का है, जहां कुंवरगांव विद्युत उपकेंद्र पर ऑपरेटर के रूप में तैनात सुनील कुमार अपनी ड्यूटी करने आए हुए थे। इसी दौरान सुपील के पेट में दर्द होने लगा और वह दवाई खरीदने के लिए मेडिकल स्टोर गया। लेकिन जल्दबाजी में सुनील मास्क लगाना भूल गया। वहीं, चौराहे पर ड्यूटी कर रही महिला इंस्पेक्टर ने सुनील को बिना मास्क घूमने के लिए चालान थमा दिया, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई। वर्दी के रौब में आई महिला इंस्पेक्टर ने विद्युत कर्मी को थप्पड़ जड़कर सरकारी जीप से थाने ले आईं।

Read More: ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘लैंड अटैक’ का सफल परीक्षण, पाक-चीन की चिंता बढ़ी

इसके बाद अपने सहयोगी के साथ हुए इस दुर्व्यवहार पर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अन्य स्टाफ भड़क गया और थाने आकर हंगामा करने लगे। इसके बाद स्टाफ उपकेंद्र पर ही धरने पर बैठ गया। गुस्साए विद्युत कर्मियों ने नगर समेत इलाके के करीब 35 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी और नारेबाजी करने लगे।

Read More: अगले 12 घंटे के भीतर यहां हो सकती है तेज बारिश, 140 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट