पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग में पकड़ा गया 405 अवैध हथियार, 739 कारतूस, दो करोड़ की शराब, डेढ़ करोड़ कैश | Large action of police, 405 illegal weapons caught in checking, 739 cartridges, liquor of 2 million, cash of Rs.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग में पकड़ा गया 405 अवैध हथियार, 739 कारतूस, दो करोड़ की शराब, डेढ़ करोड़ कैश

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग में पकड़ा गया 405 अवैध हथियार, 739 कारतूस, दो करोड़ की शराब, डेढ़ करोड़ कैश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : April 16, 2019/3:58 am IST

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा, बड़ी मात्रा में शराब और डेढ़ करोड़ रूपए नगद जब्त किया है। इनमें 405 अवैध हथियार, 739 कारतूस, दो करोड़ रूपए की शराब और 1.5 करोड़ रूपए कैश शामिल है। लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस लगातार वाहनों की कड़ाई से जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक हथियार, शराब और पैसों को चुनाव में खपाने के मकसद से ले जाया जा रहा था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने इस नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया। पुलिस विभाग के बड़ अफसर भी इस कार्रवाई से खुश हैं। अफसरों के माने तो इस तरह की चेकिंग और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

पढ़ें- सीएम बघेल का सरल स्वभाव, कार में वोरा को बैठाया सामने, खुद पीछे की सीट पर बैठे.. देखें

आपको बतादें देशभर में लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस और निर्वाचन विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान अवैध हथियारों के साथ बड़ी मात्रा में शराब और करोड़ों रूपए नगदी जब्त कर चुकी है।

 
Flowers