भारी बिकवाली से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1.05 फीसदी टूटा | large drop in the stock market due to heavy selling. Sensex 1.05 percent down

भारी बिकवाली से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1.05 फीसदी टूटा

भारी बिकवाली से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1.05 फीसदी टूटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : January 3, 2019/10:41 am IST

मुंबई। ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुख और देसी-विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के कारण गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 377.81 अंक अर्थात 1.05 फीसदी गिरकर 35,513.71 अंक पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 120.25 अंक अर्थात 1.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 10,672.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर्स में 3.04 फीसदी ओएनजीसी 2.98 फीसदी, वेदांता में 2.64%, टाटा स्टील में 2.59%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.27%, एचडीएफसी में 2.18% प्रतिशत, एनटीपीसी में 2.18% फीसदी, ऐक्सिस बैंक के शेयर्स में 1.77% फीसदी गिरावट रही।

यह भी पढ़ें : विराट ने सिडनी टेस्ट में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्या है ये कीर्तिमान 

जबकि निफ्टी पर आइशर मोटर्स के शेयर्स में 4.22 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 3.47 प्रतिशत, ओएनजीसी में 3.43%, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 3.36%, इंडियन ऑइल में 3.32%, अल्ट्राटेक सीमेंट में 3.22 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.20 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.68%, हिंडाल्को में 2.61% और टाटा स्टील  के शेयर्स में 2.58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।