भारत में कोरोना की एक और दवा लॉन्च, जानें कब और कहां मिलेगी नई दवा | Launch of another Corona drug in India, know when and where you will get new medicine

भारत में कोरोना की एक और दवा लॉन्च, जानें कब और कहां मिलेगी नई दवा

भारत में कोरोना की एक और दवा लॉन्च, जानें कब और कहां मिलेगी नई दवा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : August 13, 2020/1:30 pm IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े थम नहीं रहे हैं। बढ़ते संक्रमितों की संख्या के बीच सभी को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। दूसरी ओर अच्छी खबर यह है कि कोरोना वायरस के इलाज में मददगार भारत में एक और दवा आज लॉन्च हो गई।

Read More News:  सोनू सूद ने की गरीब लड़की की मदद, एक्सीडेंट में टूट गया था घुटना, ट्रेन बुक कराने से लेकर ऑपरेशन तक उठाया पूरा खर्च

भारतीय फॉर्मा कंपनी जायडस कैडिला ने “रेमडेसिविर” दवा लॉन्च की है। कोरोना को मात देने के लिए भारत, ब्रिटेन, अमेरिका सहित अन्य वैक्सीन बनाने में लगे हुए। देसी कोरोना वैक्सीन के अब तक के परिणाम अच्छे आए हैं। इस बीच भारत में कोरोना के इलाज में मददगार दवाएं भी तेजी से लॉन्च हो रही है।

Read More News: सीएम शिवराज ने कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर जताया दुख, रमन सिंह की धर्मपत्नी वीणा देवी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

डेक्सामेथासोन, फेपिराविर, कोरोविर जैसी दवाएं भारतीय बाजार में आने के बाद अब भारतीय फॉर्मा कंपनी जायडस कैडिला की रेमडेसिविर दवा बाजार में उतारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपए रखी गई है। यह दवा फिलहाल सभी मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध नहीं होगी। जायडस कैडिला कंपनी के मुताबिक, यह दवा सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी।

Read More News:  घर में घुसकर 3 बदमाशों ने की हॉस्टल संचालक की हत्या, किराए से कमरा लेने के बहाने पहुंचे थे हत्यारे

कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने मीडिया को जानकारी दी कि यह रेमडेक अन्य दवाओं के मुकाबले सस्ती दवा है। हम चाहते हैं कि यह ज्यादा से ज्यादा मरीजों तक पहुंच सके। यह दवा तेजी से कोरोना संक्र​मित मरीजों को ठीक कर सकती है।

Read More News: पुलिस के लिए जनता के मन में सम्मान और अपराधियों के मन में हो भय: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू