आपदा में राजनीति करने के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार, केंद्र से वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग करें : कांग्रेस | Leader of Opposition counterattacked on charges of doing politics in disaster Demand to increase vaccine supply from Center: Congress

आपदा में राजनीति करने के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार, केंद्र से वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग करें : कांग्रेस

आपदा में राजनीति करने के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार, केंद्र से वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग करें : कांग्रेस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : April 14, 2021/12:05 pm IST

रायपुर। कांग्रेस के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है। भाजपा पर आपदा में राजनीति करने के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार किया है।

Read More: CAF की 19वीं बटालियन के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत से मचा हड़कंप
धरम लाल कौशिक ने कहा कि हम लोगों में जागरूकता लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। मुख्य सचिव और राज्यपाल से भी हमने मुलाकात की है। कांग्रेस ने अब तक BJP के जनप्रतिनिधि से कोई सुझाव नहीं लिया है। हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं, आपदा में राजनीति तो कांग्रेस कर रही है हम नहीं।

Read More: पेट्रोल-डीजल, जिला प्रशासन ने जारी किया 15 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश
कोरोना पर सियासत को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगातार जारी है। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने भाजपा पर हमला बोला है, विकास उपाध्याय ने कहा कि कोरोना संकट के समय भी बीजेपी नेता राजनीति करने में लगे हैं। छत्तीसगढ़ की चिंता है तो केंद्र से वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग
करें, सरकार अपने संसाधनों से टेस्टिंग और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

Read More: महिला से अवैध संबंध पुलिसकर्मी को पड़ गया भारी, परिजनों ने दिनदहाड़े कर दी जमकर धुनाई
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था । कौशिक ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना से हालात बद से बदतर हो रहे हैं। हमने इसकी जानकारी CS और राज्यपाल को दी है। PM और स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र लिखकर हम जानकारी देंगे।
Read More: CAF की 19वीं बटालियन के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत से मचा हड़कंप

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से लगातार बात हो रही है। कोरोना के रोकथाम के लिए लगातार केंद्र सरकार से बात हो रही है। इस आपदा से निपटने हम केंद्र सरकार और PM को पत्र लिखेंगे ।

Read More: पेट्रोल-डीजल, जिला प्रशासन ने जारी किया 15 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरोना की भयावह स्थिति पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनसंख्या की दर और कोरोना संक्रमण के हिसाब से हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है, कोरोना संक्रमण के प्रमुख कारण गिनाते हुए कौशिक ने कहा कि रायपुर में कराई गई क्रिकेट सीरीज इसका प्रमुख कारण है। समय रहते कोरोना की रोकथाम पर प्रयास नहीं हुआ है। केंद्र की गाइडलाइन का गंभीरता से पालन नहीं किया गया है। केंद्र को सिखाने की कोशिश करना, वैक्सीन को लेकर राजनीति करना , RTPCR की जांच रिपोर्ट में विलंब होना यही संक्रमण फैलने की मुख्य वजह हैं। कौशिक ने कहा कि रायपुर और दुर्ग में कोरोना के रोकथाम की व्यवस्था में देरी हुई है। इसी वजह से स्थिति गंभीर हुई है,अब जबिक स्थिति कंट्रोल से बाहर हो चुकी है तब व्यवस्था की जा रही है।

 
Flowers