नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने की प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की मांग, कहा- मुख्यसचिव कह रहे..कर ली गई बारदाने की व्यवस्था | Leader of Opposition Dharamlal demands to purchase 20 quintals of paddy per acre

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने की प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की मांग, कहा- मुख्यसचिव कह रहे..कर ली गई बारदाने की व्यवस्था

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने की प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की मांग, कहा- मुख्यसचिव कह रहे..कर ली गई बारदाने की व्यवस्था

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : November 18, 2020/10:19 am IST

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आज फिर धान खरीदी के मुद्दे पर बयान दिया है। कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार ने 60 लाख मैट्रिक टन चांवल खरीदने की स्वीकृति दी है। इसके लिए 90 लाख मैट्रिक टन धान की जरूरत होगी। वहीं हम सरकार से मांग करते हैं कि 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी करें।

Read More News: कार्तिक-अगहन माह में राम-सीता का हुआ था विवाह, कृष्ण ने दिया था गीता का ज्ञान

सरकार को किसानों के​ हित में फैसला लेते हुए धान खरीदी की तारीख में बदलाव पर विचार करने की बात कही। अपने बयान में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यसचिव कह रहे है कि बारदाने की व्यवस्था कर ली गई है। ऐसे में अब धान खरीदी के लिए बारदाने का आभाव नहीं बल्कि मन का आभाव है।

Read More News: JCCJ कार्यकारिणी की बैठक पर विधायक प्रमोद शर्मा ने उठाए सवाल, कहा- फर्जी है अमित जोगी की कार्यकारिणी, हम जल्द करेंगे बैठक

किसानों को नुकसान से बचाने के लिए सरकार को धान खरीदी के तारीख में बदलाव पर विचार करना होगा। एक दिसम्बर से पहले धान खरीदी को लेकर विचार करना चाहिए। सरकार के आदेशानुसार प्रदेशभर में 1 दिसंबर से धाना खरीदी शुरू हो जाएगी। इसे लेकर शासन स्तर के अधिकारी और कर्मचारी तैयारी में जुटे हुए हैं।

Read More News: अमित जोगी ने जाति मामले में सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, एससी ने दी अनुमति

 
Flowers