'लीला’ सिखाएगी हिंदी, राष्ट्रपति ने की प्रशंसा | 'Leela' will teach Hindi, President praises

‘लीला’ सिखाएगी हिंदी, राष्ट्रपति ने की प्रशंसा

'लीला’ सिखाएगी हिंदी, राष्ट्रपति ने की प्रशंसा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : September 14, 2017/11:41 am IST


हिंदी दिवस के अवसर पर लर्निंग इंडियन लैंग्वेज विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ‘लीला’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया गया है। राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद ने कहा- ‘लीला मोबाइल एप‘ के जरिये हिन्दी सीखने की ऑनलाइन सुविधा लोगों तक पहुँचाने के लिए मैं राजभाषा विभाग की प्रशंसा करता हूं।‘ राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने हिन्दी दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों, मंत्रालयों, कार्यालयों के प्रमुखों को राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया। इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति ने देश भर में स्थित विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों के प्रमुखों को राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया। पुरस्कार विजेताओं को शील्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। हिंदी दिवस पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की और गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर तथा किरेन रिजीजू कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

हिंदी दिवस हैशटैग आज सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लेटफॉर्म पर भी काफी देर तक टॉप ट्रेंड करता रहा। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत अनेक राजनेताओं ने भी हिंदी दिवस की बधाई के ट्वीट्स किए।