विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पूर्व प्रधानमंत्री ने जताया दुख | Legislative council deputy's body found on railway track, former Prime Minister and CM expressed grief

विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पूर्व प्रधानमंत्री ने जताया दुख

विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पूर्व प्रधानमंत्री ने जताया दुख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : December 29, 2020/3:32 am IST

नई दिल्ली। कर्नाटक के विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर एसएल धर्मेगौड़ा का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। चिकमंगलूर में कदूर के पास संदिग्ध अवस्था में देर रात शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी पुष्टि की। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसे लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है। 

Read More News: सीएम शिवराज ने इनाम-उर-रहमान को लाइफ टाइम अचीवम.

जानकारी के अनुसार जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा का शव बीती रात करीब 2 बजे के आसपास पुलिस ने बरामद किया। डिप्टी स्पीकर के मौत की खबर फैलते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने दुख व्यक्त किया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>It is shocking to learn the news of Deputy Speaker of State Legislative Council and JDS leader SL Dharmegowda&#39;s suicide. He was a calm and decent man. This is a loss of the state: HD Deve Gowda, former PM and JDS leader (File pic) <a href=”https://t.co/3NHL9rJElz”>https://t.co/3NHL9rJElz</a> <a href=”https://t.co/BtdaLzjtwF”>pic.twitter.com/BtdaLzjtwF</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1343733806780432385?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 29, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More News: नामी कार डीजाइनर DC को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी और जालसाजी का 

देवगौड़ा ने कहा कि ये दुख और हैरान करने वाली बात है कि डिप्टी चेयरमैन ने सुसाइड कर लिया है। वह एक शानदार इंसान थे। उनकी मौत राज्य के लिए बड़ा नुकसान है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

Read More News: सदन में गूंजा प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार का मुद्दा, ​बृजमोहन अग्रवाल ने