सिम्स के डॉक्टर लखन सिंह और हेमलता सिंह के तबादले पर 15 अप्रैल तक रोक | Limitations of transfer of Sims doctor Lakhan Singh and Hemlata Singh till April 15

सिम्स के डॉक्टर लखन सिंह और हेमलता सिंह के तबादले पर 15 अप्रैल तक रोक

सिम्स के डॉक्टर लखन सिंह और हेमलता सिंह के तबादले पर 15 अप्रैल तक रोक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : February 13, 2019/4:10 am IST

बिलासपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट ने सिम्स के डॉक्टर लखन सिंह और डॉक्टर हेमलता सिंह के अंबिकापुर तबादले पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है। जस्टिस पी सैम कोसी की सिंगल बेंच ने बच्चों के एग्जाम के आधार पर दोनों चिकित्सकों के तबादले पर रोक लगाई है।

पढ़ें-IBC-24गुर्जर आंदोलन से रेल मुसाफिर परेशान, बुधवार-31, गुरूवार-11, शुक्रवार-2 ट्रेनें 

शासन ने एक आदेश जारी कर सिम्स में पदस्थ डॉक्टर लखन सिंह व डॉक्टर हेमलता सिंह का तबादला बिलासपुर से अंबिकापुर कर दिया था। अपने तबादले के खिलाफ दोनों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका में अपने बच्चों के एग्जाम का हवाला देते हुए चिकित्सकों ने तबादले पर रोक लगाने की मांग की थी। जस्टिस पी सैम कोसी की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता के वकील के अनुपस्थिति में ही दोनों चिकित्सकों के तबादले पर बच्चों के 29 मार्च तक चलने वाले एग्जाम के कारण 15 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है।

 
Flowers