JCCJ विधायक धर्मजीत सिंह का गंभीर आरोप, कहा- मरवाही में एंबुलेंस से बांटी जा रही है शराब, बूथ कैप्चरिंग करने की हो रही तैयारी | Liquor is being distributed from ambulances in Marwahi, preparations are being made for capturing booths: JCCJ MLA Dharmjeet Singh

JCCJ विधायक धर्मजीत सिंह का गंभीर आरोप, कहा- मरवाही में एंबुलेंस से बांटी जा रही है शराब, बूथ कैप्चरिंग करने की हो रही तैयारी

JCCJ विधायक धर्मजीत सिंह का गंभीर आरोप, कहा- मरवाही में एंबुलेंस से बांटी जा रही है शराब, बूथ कैप्चरिंग करने की हो रही तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : October 22, 2020/1:11 pm IST

पेंड्रा: मरवाही उपचुनाव के लिए ऋचा-अमित जोगी का नामांगन निरस्त किए जाने के बाद से प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। नामांगन निरस्त किए जाने को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह का बड़ा बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा है कि ये सरकार अजीत जोगी से बहुत नफरत करती है।

Read More: फिल्म जगत में आगे बढने के लिए अथक प्रयास जरूरी : गुलशन देवैया

विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा है कि ये सरकार अजीत जोगी से बहुत नफरत करती है। जोगी के निधन के बाद लोगों को यहां आने से शासन प्रशासन ने रोका और अब जोगी परिवार के सदस्यों को चुनाव लड़ने से रोकने में सरकार इन अधिकारियों के बलबूते पर कामयाब हो गई।

Read More: अब स्टेशन तक ढोकर नहीं ले जाना होगा सामान, रेलवे घर से आपका सामान लाकर पहुंचाएगी सीट तक

उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां चुनाव में एंबुलेंस से शराब बांटी जा रही है। मंत्री और कांग्रेसी नेताओं की गाड़ियों की भी आवश्यक जांच होनी चाहिए। कांग्रेस प्रशासन तंत्र का दुरुपयोग करके बूथ कैप्चरिंग करने की तैयारी में हैं।

Read More: कोरोना टीकों का भुगतान भाजपा क्या पार्टी के खजाने से करेगी, बीजेपी के वायदे पर अब्दुल्ला का तंज