बीजेपी ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची, इन दो प्रत्याशियों को मिला मौका | List of Lok Sabha candidates released by BJP,These two candidates got the chance

बीजेपी ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची, इन दो प्रत्याशियों को मिला मौका

बीजेपी ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची, इन दो प्रत्याशियों को मिला मौका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : March 25, 2019/7:02 am IST

भुवनेश्वर। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए ओडिशा से दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। ये दो संसदीय क्षेत्रों और नौ विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। ओडिशा के कटक संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए ओडिशा के पूर्व डीजीपी प्रकाश मिश्रा रविवार को ही बीजेपी में शामिल हो गए थे।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”>Former Odisha DGP &amp; DG CRPF Prakash Mishra to contest from parliamentary constituency of Cuttack in Odisha. He joined the Bharatiya Janata Party yesterday. <a href=”https://t.co/721gtuvfZI”>https://t.co/721gtuvfZI</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1110060217943900161?ref_src=twsrc%5Etfw”>25 March 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

ये भी पढ़ें:LIVE BLOG : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने जारी की एक और सूची, जानिए उम्मीदवारों 

बता दें कि ओडिशा के कंधमाल लोकसभा सीट से खरबेल स्वैन को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। और कटक से पूर्व डीजीपी प्रकाश मिश्रा को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा।

 
Flowers