96 वर्ष की उम्र में महिला ने हासिल किए 100 में से 98 अंक, दो नंबर कम आने पर पूछा ये सवाल | Literacy Mission :

96 वर्ष की उम्र में महिला ने हासिल किए 100 में से 98 अंक, दो नंबर कम आने पर पूछा ये सवाल

96 वर्ष की उम्र में महिला ने हासिल किए 100 में से 98 अंक, दो नंबर कम आने पर पूछा ये सवाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : November 1, 2018/11:01 am IST

तिरुवनंतपुरम केरल की एक 96 वर्षीय महिला ने साक्षरता परीक्षा में 100 में से 98 अंक हासिल किए हैं। बुधवार को इस परीक्षा का परिणाम आया। यह परीक्षा मलयालम में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन केरल सरकार अक्षरलक्षम् मिशनके तहत करवाती है। अलपुज्जा ज़िले के चेप्पाड़ गांव में रहने वाली कार्त्यानी अम्मा को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के हाथों अक्षरलक्ष्यम् साक्षरता सर्टिफिकेट दिया गया।

बता दें कि कार्त्यानी अम्मा कभी स्कूल नहीं गईं। उनका परिवार मंदिरों और घरों में सफाई का काम करता था। फिलहाल कार्त्यानी अम्मा चेप्पाड़ गांव में अपनी बेटी और पोते-पोतियों के साथ रहती हैं। मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने परीक्षा में पास होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि वे जब तक जीवित हैं, तब तक पढ़ना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की 5वीं सूची, रायपुर दक्षिण से कन्हैया,उत्तर से कुलदीप,प्रतिमा की जगह ताम्रध्वज 

हालांकि परीक्षा में उन्हें दो कम अंक मिले इससे उनकी खुशी कम हो गई। उन्होंने पूछा भी कि उन्हें 2 अंक कम क्यों मिले। उनकी पोती जो कि हिंदी शिक्षक हैं, ने बताया कि उनकी दादी को गणित विषय में दो नंबर कम मिले हैं।

वेब डेस्क, IBC24