LIVE BLOG: रायपुर पश्चिम सीट से विकास उपाध्याय जीते, मंत्री @RajeshMunat 11 हजार से ज्यादा वोटों से हारे , ibc24.in पर देखिए हर अपडेट | LIVE BLOG: mp cg assembly election 2018, Madhya Pradesh And Chhattisgarh Election Result 2018

LIVE BLOG: रायपुर पश्चिम सीट से विकास उपाध्याय जीते, मंत्री @RajeshMunat 11 हजार से ज्यादा वोटों से हारे , ibc24.in पर देखिए हर अपडेट

LIVE BLOG: रायपुर पश्चिम सीट से विकास उपाध्याय जीते, मंत्री @RajeshMunat 11 हजार से ज्यादा वोटों से हारे , ibc24.in पर देखिए हर अपडेट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : December 11, 2018/1:07 am IST

रायपुर/भोपाल। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार के लिए इंतजार खत्म होने वाला है। खासतौर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में बदलाव होगा या फिर मौका मिलेगा, यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी। विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी हर अपडेट और सरकार बनने बिगड़ने की हर ताजा जानकारी आपको ibc24.in पर मिलेगी। छत्तीसगढ़ से सबसे पहले मनेन्द्रगढ़ सीट के नतीजे सामने आएंगे। जबकि राजधानी रायपुर से यहां की उत्तर सीट का परिणाम पहले आने की उम्मीद है।

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम। इन पांच में से तीन राज्यों में भाजपा का कब्जा है। तेलंगाना में टीआरएस तो मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो मंगलवार को शाम तक तय हो जाएगा कि राज्य में चौथी बार भाजपा की सरकार बनेगी या कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में वापस आएगी। सभी सीटों पर जिस तरह से कांटे की टक्कर है। रुझान सुबह 9 बजे से आने लगेंगे, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कौन सा दल जीत की ओर बढ़ रहा है। चौथी विधानसभा के लिए दो चरणों में 1.54 करोड़ वोटरों में से 76 फीसदी ने वोटिंग की।

रिजल्ट देखें – http://election.ibc24.in/election 

पोस्टल बैलेट – सुबह 8 बजे
ईवीएम – 8.30 बजे
पहला नतीजा – 9.30 बजे मनेंद्रगढ़

मतगणना के राउंड

कुल बूथ – 23,677
कुल राउंड – 1692
सबसे ज्यादा – कवर्धा (30)
सबसे कम – मनेंद्रगढ़ (11)

6792 कर्मचारी तैनात

मतगणना कर्मी – 5,184
माइक्रोऑब्जर्वर – 1500
इंजीनियर तकनीकी – 108

पढ़ें – छत्तीसगढ़ का चुनावी रिजल्ट 

16 टेबल लगेंगे

14 टेबल – ईवीएम वोटों की
1 टेबल – पोस्टल बैलेट की
1 टेबल – रिटर्निंग अफसर, मतगणना पर्यवेक्षक के लिए

उधर, मध्यप्रदेश में 2899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। यहां भी पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है। यहां की 230 विधानसभी सीटों के लिए कांग्रेस-बीजेपी के कांटे की टक्कर है। हालांकि तीसरे दल और बागी दोनों प्रमुख पार्टियों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं।

पढ़ें – मध्यप्रदेश का चुनावी रिजल्ट 

भाजपा 230
कांग्रेस 229
बसपा 227
आम आदमी पार्टी 208
निर्दलीय 1094
सपाक्स 110
सवर्ण समाज पार्टी 81
सपा 52
सीपीआई 17
सीपीआई (एम) 13