रविशंकर विश्वविद्यालय में कल से होने वाली LLM की परीक्षाएं स्थगित, हाईकोर्ट का आदेश 21 दिनों बाद होंगी लिखित परीक्षाएं | LLM examinations to be held from tomorrow at Ravi Shankar University, High Court order will be written examinations after 21 days

रविशंकर विश्वविद्यालय में कल से होने वाली LLM की परीक्षाएं स्थगित, हाईकोर्ट का आदेश 21 दिनों बाद होंगी लिखित परीक्षाएं

रविशंकर विश्वविद्यालय में कल से होने वाली LLM की परीक्षाएं स्थगित, हाईकोर्ट का आदेश 21 दिनों बाद होंगी लिखित परीक्षाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : November 23, 2020/1:49 pm IST

बिलासपुर। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में कल यानि 24 नवंबर को होने वाली LLM की लिखित परीक्षाएं पॉस्टपोंड हो गई है। अब ये परीक्षाएं 21 दिन बाद होंगी। स्टूडेंट्स ने परीक्षा रद्द करने याचिका दायर की थी। कोरोना का हवाला देते हुए छात्रों को प्रमोट करने की मांग उठाई थी।

ये भी पढ़ें:आयुर्वेदिक डॉक्टर भी कर सकेंगे सर्जरी, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, IMA ने दर्ज कराया विरोध

इस मामले में यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स की मांग को खारिज कर दिया था। वहीं आज हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा कि परीक्षा लिखित में ही होगी लेकिन परीक्षार्थियों को 21 दिन तैयारी के लिए समय दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, इन चार राज्यों से आ…

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब कल से होने वाली परीक्षाए आगे बढ़ा दी गईं हैं। अब ये LLM की परीक्षाएं 21 दिनों के बाद आयोजित की जाएंगी।