भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द करने से नाराज हुआ लोधी समाज, सरकार के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव | Lodhi society angry over canceling membership of BJP MLA, passed resolution against government

भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द करने से नाराज हुआ लोधी समाज, सरकार के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव

भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द करने से नाराज हुआ लोधी समाज, सरकार के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : November 3, 2019/12:45 pm IST

जबलपुर। भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता निलंबित करने से लोधी समाज नाराज हो गया है। लोधी समाज ने प्रदेश सरकार के खिलाफ ​निंदा प्रस्ताव पारित किया है। साथ ही समाज ने 24 घंटे में प्रहलाद लोधी की सदस्यता बहाल करने की सरकार से मांग की है। वहीं समाज ने मांग पूरी ना होने पर सरकार के खिलाफ लोधी समाज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें — हाईवोल्टेज ड्रामा : पति को प्रेमिका के साथ देखकर खोया आपा, पत्नी ने कार रोककर की जमकर धुनाई

बता दे कि कल मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवायल ने बीजेपी नेता प्रहलाद लोधी की विधानसभा से सदस्यता रद्द कर दी थी। इसके बाद अब प्रहलाद लोधी ने इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। बुंदेलखंड की पवई विधानसभा से प्रहलाद सिंह लोधी भाजपा विधायक हैं। प्रहलाद सिंह लोधी ने सदस्यता रद्द करने पर सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होने कहा है कि कांग्रेस में शामिल होने के लिए प्रलोभन दिए जा रहे थे, बात न मानने पर दबाव बनाए जा रहे थे। दुर्भावनावश यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें — नाबालिग बेटी के साथ 27 वर्षीय युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देख आग बबूला हुआ पिता, युवक की कर दी हत्या

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/IdalL3loqV0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>