लोकसभा चुनाव 2019: कौन किस पर होगा भारी! | Lok Sabha election 2019: Who will be on the huge!

लोकसभा चुनाव 2019: कौन किस पर होगा भारी!

लोकसभा चुनाव 2019: कौन किस पर होगा भारी!

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : April 5, 2019/5:07 am IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी दिग्गजों ने अपना मोर्चा संभाल लिया है। सीएम कमलनाथ जहां भोपाल में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकत करेंगे। इसके बाद वो छिंदवाड़ा जाएंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोलार में हुजूर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: ईवीएम का परिवहन करने वाले वाहनों पर लगेगा जीपीएस

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी दी है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार दौरे पर रहेंगे। जहां वो दरभंगा में बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे। वहीं कयास लगाए जा रहे है कि चुनाव प्रचार की इस जंग में बीजेपी के नेताओं की फौज कांग्रेस पर भारी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी सहारनपुर में चुनावी रैली करेंगे, राहुल गांधी महाराष्ट्र में छात्रों से मुलाकात करेंगे

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने पूरी ताकत झोक दी है। सभी राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। लिहाजा कौन किस पर भारी पड़ेगा। इसका फैसला 23 मई को होगा।