लोकसभा चुनाव 2019- देवास में बीजेपी बड़ी जीत की ओर अग्रसर | Lok Sabha Elections 2019 - BJP Moves To Big Win in Dewas

लोकसभा चुनाव 2019- देवास में बीजेपी बड़ी जीत की ओर अग्रसर

लोकसभा चुनाव 2019- देवास में बीजेपी बड़ी जीत की ओर अग्रसर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : May 23, 2019/5:12 am IST

देवास । मध्यप्रदेश की देवास लोकसभा सीट पर बीजेपी ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। दिन के 10 बजकर 30 मिनिट पर आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र सिंह सोलंकी 85 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है। बीजेपी ने उन्हें देवास सीट से प्रत्याशी बनाया है। 

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019- जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर से नेशनल कांफ्रेंस, …

बता दें कि शाजापुर लोकसभा सीट को खत्म करके बनाई गई देवास लोकसभा सीट पर दो चुनाव हुए हैं, जिसमें से एक में कांग्रेस और एक में बीजेपी को जीत मिली है। यहां से बीजेपी के दिग्गज नेता थावरचंद गहलोत चुनाव लड़ चुके हैं। इस सीट पर सातवें चरण में 19 मई को वोटिंग हुई थी। यहां पर भारी मतदान हुआ था मतदान का प्रतिशत 79.44 फीसदीरहा था।

ये भी पढ़ें- शुरुआती रुझानों में बीजेपी डबल सेंचुरी के करीब, कांग्रेस शतक के पास…

2019 के आम चुनाव में प्रत्याशियों की बात की जाए तो मैदान में देवास संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में कांग्रेस से प्रह्लाद सिंह टिपानिया,बीजेपी से महेंद्र सिंह सोलंकी और बहुजन समाज पार्टी बद्रीलाल अ‍केला चुनाव मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें- EVM परिणामों का वीवीपैट पर्चियों से होगा मिलान, हर विधानसभा क्षेत्र…

देवास लोकसभा सीट 2008 अस्तित्व में आई थी। देवास लोकसभा सीट शाजापुर लोकसभा सीट को खत्म करके बनाई गई। इस बार यह लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। 2009 में हुए यहां पर चुनाव में कांग्रेस के सज्जन सिंह को जीत मिली थी। सज्जन सिंह बीजेपी के बड़े नेता थावरचंद गहलोत को मात दी थी। हालांकि 2014 में मोदी लहर में ये सीट बीजेपी ने वापस छीन ली थी। 2014 में बीजेपी के मनोहर ऊंटवाल ने देवास लोकसभा सीट पर बडी़ जीत दर्ज की थी । देवास लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां की 8 विधानसभा सीटों में से 4 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस काबिज है।

ये भी पढ़ें- फ्रांस में भारतीय वायुसेना के ठिकानों पर घुसपैठ की कोशिश, राफेल विम…

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस के सज्जन सिंह को हराया था। इस चुनाव में मनोहर ऊंटवाल को 665646 वोट मिले थे तो वहीं सज्जन सिंह को 405333 वोट मिले थे। कांग्रेस- बीजेपी के बीच हार- जीत का अंतर 260313 वोटों का था। जीतने वाले उम्मीदवार मनोहर ऊंटवाल को 58.19 फीसदी जबकि सज्जन सिंह को 35.49 फीसदी वोट मिले थे।

ये भी पढ़ें- 27 फरवरी को क्या IAF की मिसाइल ने उड़ाया था MI-17 विमान, कमांडिंग अ…

देवास जिला औधोगिक क्षेत्र में गिना जाता है। इंदौर से इसकी दूरी करीब 35 किमी है। देवास में बैंक नोट प्रेस भी है। 2011 की जनगणना के मुताबिक देवास की जनसंख्या 24,85,019 है. इसमें से 73.29 फीसदी लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं और 26.71 फीसदी लोग शहरी क्षेत्र में रहते हैं. यहां पर 24.29 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति की है और 2.69 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है।

 
Flowers