लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में 117 सीटों पर मतदान आज | Lok Sabha Elections 2019: Polling for 117 seats in third phase today

लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में 117 सीटों पर मतदान आज

लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में 117 सीटों पर मतदान आज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : April 23, 2019/12:42 am IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों की 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसमें त्रिपुरा ईस्ट की सीट भी शामिल है, जहां दूसरे चरण में यानी 18 अप्रैल को मतदान होना था। आज छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा और जांजगीर चांपा में भी सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: चुनावों के बीच मोदी सरकार को लग सकता है जोर का झटका, ईरान से तेल खरीदी पर अमेरिका ने 

छत्तीसगढ़ की सातों सीटों पर कुल 123 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनका फैसला 1 करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता करेंगे। रायपुर और बिलासपुर में जहां सबसे ज्यादा 25-25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, वहीं सरगुजा में सबसे कम 10 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। सात सीटों पर वोटिंग के लिए 15 हजार 408 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ की सात में से 6 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है, जबकि जांजगीर-चांपा में बीएसपी ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है।

ये भी पढ़ें: सिक्सर मारने के चक्कर में नो बॉल पर आउट हुए ​सिद्धू, निर्वाचन आयोग ने 72 घंटे के 

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 3 विधायक और 3 पूर्व विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर अमित शाह और राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी और वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई वीवीआइपी मतदाता भी हैं, जो देश के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।