लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान आज | Lok Sabha Elections 2019: Polling for 95 seats in 12 states in second phase

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान आज

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान आज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 18, 2019/1:18 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही आज के मतदान में देश के कई जाने-माने चेहरों और दिग्गज नेताओं का फैसला चुनावी पोटली में कैद होगा। दूसरे चरण में होने वाले में मतदान में 95 सीटों में 52 सीटें तमिलनाडु और कर्नाटक की हैं। इसके साथ वेस्ट यूपी की आठ सीटों पर मतदान है।

ये भी पढ़ें: दो आदेश में उलझे कर्मचारी, मतदान दिवस के लिए अवकाश की घोषणा पर विभाग में संशय की 

दूसरे चरण के मतदान में देश के कई दिग्गजों का किस्मत का फैसला आज कैद हो जाएगा, जिनमें मथुरा से हेमामालिनी, शिवगंगा से कार्ति चिदंबरम, श्रीनगर से फारूख अब्दुल्ला, फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर कटिहार से तारिक अनवर के लिए आज मतदान किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: दो सरकारी कर्मचारी पहुंचे जेल एक की तलाश जारी, शार्टकट से अमीर बनने का खोजा था ये तरीका

वहीं दूसरे चरण में आज उत्तरप्रदेश की 8 सीट, बिहार की 5 सीट, तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14 सीट, महाराष्ट्र की 10 सीट, ओडिशा की 5 सीट, छत्तीसगढ़ की 3 सीट, पश्चिम बंगाल की 3 सीट, असम की 5 सीट, जम्मू-कश्मीर की 2 सीट, मणिपुर और पुडुचेरी में एक-एक सीट के आज मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद 186 सीटों पर चुनाव हो चुके होंगे।