लोकसभा चुनाव 2019 - BJP ने जारी की पहली सूची, पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव | Lok Sabha Elections 2019 - The first list released by BJP, PM Narendra Modi will once again fight for Varanasi Lok Sabha elections

लोकसभा चुनाव 2019 – BJP ने जारी की पहली सूची, पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 - BJP ने जारी की पहली सूची, पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : March 21, 2019/2:00 pm IST

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से लोकसबा चुनाव लड़गें। गांधीनगर से अमित शाह प्रत्याशी होंगे । नितिन गडकरी नागपुर से उम्मीदवार होंगे।लालकृष्ण आडवाणी का गांधीनगर से टिकट कट गया है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 5 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। पहली सूची में 182 नाम घोषित किए गए हैं।

देखिए उम्मीदवारों की सूची

उत्तर प्रदेश

वाराणसी- नरेंद्र मोदी
लखनऊ- राजनाथ सिंह
अमेठी- स्मृति ईरानी
मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान
गाजियाबाद- वीके सिंह
गौतमबुद्ध नगर- महेश शर्मा
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- एसपी सिंह बघेल
उन्नाव- साक्षी महाराज
बागपत-सत्यपाल सिंह
अलीगढ़- सतीश गौतम
एटा- राजवीर सिंह
गाजीपुर- मनोज सिन्हा
हरदोई- जयप्रकाश रावत
मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश सिंह
फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चहल
बदायूं- संगमित्रा मौर्य

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल- माला राज्य लक्ष्मी
गढ़वाल- तीरथ सिंह रावत
अल्मोड़ा- अजय टमटा
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर– अजय भट्ट
हरिद्वार- रमेश पोखरियाल निशंक

छत्तीसगढ़ 

सरगुजा- रेणुका सिंह
रायगढ़- गोमती सहाय
जांजगीर चांपा- गुहाराम अजगले
कांकेर- मोहन मंडावी

जम्मू-कश्मीर

जम्मू- जुगल किशोर
ऊधमपुर- डॉ. जितेंद्र सिंह
अनंतनाग- सोफी यूसुफ
श्रीनगर- खालिद जहांगीर 

राजस्थान

बीकानेर- अर्जुन मेघवान
जयपुर ग्रामीण- राज्यवर्धन राठौड़
टोंक-सवाई माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया
अजमेर- भगीरथ चौधरी
भीलवाड़ा- सुभाष चंद्र
जोधपुर- गजेंद्र शेखावत
जालौर- देवी मानसिंह पटेल
उदयपुर- अर्जुन लाला मीणा
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
कोटा- ओम बिड़ला
झालावाड़- दुष्यंत सिंह

 
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति पिछले कुछ दिन से टिकटों पर मंथन में जुटी थी। कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा सुषमा स्वराज, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह मौजूद रहे।