लोकायुक्त की टीम ने जिला पंचायत सीईओ के घर पर दी दबिश, कार्रवाई जारी | lokayukta raid in house of Satna Zila panachayat CEO

लोकायुक्त की टीम ने जिला पंचायत सीईओ के घर पर दी दबिश, कार्रवाई जारी

लोकायुक्त की टीम ने जिला पंचायत सीईओ के घर पर दी दबिश, कार्रवाई जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : July 3, 2019/4:34 pm IST

ग्वालियर: जिले से लोकायुक्त रेड की खबर सामने आई है। खबर है कि सतना लोकायुक्त ने जिला पंचायत सीईओ अरविंद शर्मा के घर पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि सईओ अरविंद शर्मा ठाठीपुर के सुरेश नगर में इलाके में रहते हैं। लोकायुक्त की टीम ने उनके आवास पर दबिश दी है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम की कार्रवाई जारी है।

Read More: सरकार का बड़ा फैसला, सभी जिलों की हर माह होगी समीक्षा, प्रभारी सचिव माह में दो बार करेंगे दौरा

मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओ अरविंद शर्मा के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर ही लोकायुक्त ने दबिश दी है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि लोकायुक्त को सीईओ अरविंद शर्मा के घर क्या बरामद किया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को भानुप्रताप प्रवास पर, विधायक मनोज मंडवी और कलेक्टर केएल चैहान ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को ही सागर लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में हाउसिंग बोर्ड के दो इंजीनियर के भोपाल और सागर के ठिकानों में एक साथ दबिश दी। टीम ने आरके पांडेय और एनके पांडेय के घर छापा मारा है। इससे पहले भी इंजीनियर आर के पांडेय रिश्वत लेते ट्रैप हो चुके हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/KkKLd60cfLQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers