’लव जिहाद’: खुद को हिंदू बताकर मुस्लिम युवक ने रीति रिवाज से रचाई शादी, पैदा हुई बेटी तब जाकर हुआ खुलासा, जानिए पूरा मामला | 'Love jihad': Muslim youth, having described himself as a Hindu, got married by custom, daughter born and then revealed, know the whole matter

’लव जिहाद’: खुद को हिंदू बताकर मुस्लिम युवक ने रीति रिवाज से रचाई शादी, पैदा हुई बेटी तब जाकर हुआ खुलासा, जानिए पूरा मामला

’लव जिहाद’: खुद को हिंदू बताकर मुस्लिम युवक ने रीति रिवाज से रचाई शादी, पैदा हुई बेटी तब जाकर हुआ खुलासा, जानिए पूरा मामला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : November 27, 2020/5:14 pm IST

भोपालः राजधानी भोपाल से लव जिहाद का मामला सामने आया है। हिंदू रीति रिवाज से शादी के बाद एक महिला को पता चला कि जिस सख्स से उसने शादी रचाई है वो दरअसल मुसलमान है। महिला ने हिम्मत जुटाकर आरोपी युवक के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज कराया है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 12 संक्रमितों की मौत 1879 नए मरीजों की पुष्टि

दरअसल, अंबिकापुर के दत्ता कालोनी की मधुमिता विश्वास की शादी 2003 में हुई थी। लेकिन पति की असमय मौत हो गई। कुछ दिन बाद महिला ने दूसरी शादी के लिए मैरिज साइट पर अपना प्रोफाइल डाला। वेबसाइट के जरिए ही भोपाल के अमित विश्वास नाम के युवक से रिश्ता हुआ। हिन्दू रीति रिवाज से मधुमिता ने शादी की। दूसरी शादी से एक बेटी होने के बाद पति ने महिला से बताया कि वो हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। पति ने बेटी का नाम इस्लामिक रीति के अनुसार रखने और पत्नी पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाना शुरू किया।

Read More: स्टोइनिस को चोट लगी, भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलना तय नहीं- रिपोर्ट

मधुमिता का आरोप है कि अमित बनकर शादी करने वाले अमीन ने उसे मारने और पागल घोषित करने की भी कोशिशें की। लव जिहाद के इस मामले में मधुमिता ने न्याय की गुहार लगाई है।

Read More: रबी मौसम की उद्यानिकी फसलों का बीमा 15 दिसंबर तक, इन कृषकों को मिलेगा लाभ..