बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 11 लाख रुपए, सीएम भूपेश ने किया आभार व्यक्त | Maa BAmleshwari Trust Dongargarh Donate 11 lakh for Covid 19

बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 11 लाख रुपए, सीएम भूपेश ने किया आभार व्यक्त

बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 11 लाख रुपए, सीएम भूपेश ने किया आभार व्यक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : April 4, 2020/10:15 am IST

रायपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। संकट की इस घड़ी में देश की बड़ी हस्तियों, बॉलीवुड कलाकार, क्रिकेट खिलाड़ी और व्यापारिक संस्थानों ने सरकार की ओर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। इसी कड़ी में डोंगरगढ़द स्थित श्री मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए की मदद दी है। सीएम भूपेश बघेल ने मंदिर ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की है।

Read More: औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए मिलेगी हर संभव मदद, किराना सहित आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए ई-पास की अनुमति

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ द्वारा कोरोना संकट के समय में “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में 11 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गयी है। मैं ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं। बम्लेश्वरी माई की कृपा हम सब पर बनी रहे।

Read More: लॉकडाउन ने बढ़ाई इंटर्नशिप कर रहे युवाओं की चिंता, एकेडमिक शेड्यूल में पिछड़ने का मंडरा रहा खतरा