मध्यप्रदेश विधानसभा : स्मार्ट फोन योजना बंद करने पर सदन में बवाल, मंत्री ने कहा बेहतर योजना पर काम जारी | Madhya Pradesh assembly: Charge in the house for closure of smart phone plan, minister says work on better plan continues

मध्यप्रदेश विधानसभा : स्मार्ट फोन योजना बंद करने पर सदन में बवाल, मंत्री ने कहा बेहतर योजना पर काम जारी

मध्यप्रदेश विधानसभा : स्मार्ट फोन योजना बंद करने पर सदन में बवाल, मंत्री ने कहा बेहतर योजना पर काम जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : July 18, 2019/6:02 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंक झोंक हुई। पूर्व में शिवराज सिंह सरकार की स्मार्ट फोन योजना को लेकर दोनों पक्ष आमने—सामने दिखे। बीजेपी विधायक चेतन कश्यप ने मध्यप्रदेश में बंद हुई स्मार्ट फोन योजना को लेकर सवाल किया। सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि स्मार्ट फोन गुणवत्ता पूर्ण नही थे।

ये भी पढ़ें — अयोध्या विवाद केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, 2 अगस्त से मामले की रोजाना सुनवाई होगी

मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि स्मार्टफोन को लेकर और बेहतर योजना बना रहे हैं अब कब दिए जाएंगे इसकी समय सीमा बताना संभव नही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने स्मार्ट फोन योजना को लेकर मंत्री जीतू पटवारी से जवाब मांगा उन्होने कहा कि इस साल छात्रों को स्मार्ट फोन मिलेंगे या नही मंत्री हां या ना में जवाब दें। जिस पर जीतू पटवारी ने कहा कि यह मेरा विशेषाधिकार है कि मै कैसे जवाब दूं । हां और ना में जवाब देने के लिए बाध्य नहीं कर सकते। इस बीच विधानसभा में हंगाम जारी रहा, उसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/mIPVplDjb6s” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>