मध्यप्रदेश बजट 2021 : 1 साल 2 महीने 4 दिन बाद विधानसभा में होगा प्रश्नकाल, विधायकों के सवालों का जवाब देंगे मंत्री | Madhya Pradesh Budget 2021: Question Hour to be held in assembly after 1 year, 2 months and 4 days, Minister will answer questions of MLAs

मध्यप्रदेश बजट 2021 : 1 साल 2 महीने 4 दिन बाद विधानसभा में होगा प्रश्नकाल, विधायकों के सवालों का जवाब देंगे मंत्री

मध्यप्रदेश बजट 2021 : 1 साल 2 महीने 4 दिन बाद विधानसभा में होगा प्रश्नकाल, विधायकों के सवालों का जवाब देंगे मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : February 23, 2021/4:31 am IST

भोपाल। बजट सत्र के दूसरे दिन आज 23 फरवरी को विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरु होगी। जिसमें विधायकों के सवालों के जवाब सरकार की तरफ से मंत्री देंगे। विधानसभा में प्रश्नकाल 1 साल 2 महीने 4 दिन बाद होगा।

इससे पहले कमलनाथ सरकार के दौरान 20 दिसंबर 2019 को अंतिम बार मंत्रियों ने विधायकों के सवालों के जवाब सदन में दिए थे। काेरोना संक्रमण के चलते विधानसभा के सत्र आहूत हुए, लेकिन प्रश्नकाल नहीं हुआ।

Read More News: भूपेश 2020-2021 के तृतीय अनुपूरक अनुमान रखेंगे, धान खरीदी-कर्ज लेने के मुद्दे पर हंगामे 

विधानसभा द्वारा मंगलवार की जारी कार्यसूची के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल सितंबर (22 व 23 सितंबर) तथा शीतकालीन सत्र में 28 से 30 दिसंबर को विधानसभा स्थगित हो गई थी। इस दौरान विधायकों ने सैकड़ों सवाल सरकार से पूछे थे, लेकिन इसके उत्तर नहीं दिए गए थे। दोनों सत्रों में पूछे गए सवालों के जवाब सरकार आज सदन पटल पर रखेगी।

Read More News: लेकर CM भूपेश बघेल गंभीर, एयरपोर्ट, छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र सीमा में थर्मल

मंत्री नरोत्तम मिश्रा पेश करेंगे 15 अध्यादेश

MP विधानसभा के बजट सत्र के दूसरा दिन आज विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा 15 अध्यादेश सदन में पेश करेंगे। धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश भी पेश करेंगे। दिवंगत नेताओं को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। उत्तराखंड और सीधी हादसे के मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।

 
Flowers