राजस्व टीम पर माफियाओं का हमला, तीन पटवारी और ड्राइवर घायल, कार्रवाई के लिए पहुंची थी टीम | Mafia attacks on team of revenue department

राजस्व टीम पर माफियाओं का हमला, तीन पटवारी और ड्राइवर घायल, कार्रवाई के लिए पहुंची थी टीम

राजस्व टीम पर माफियाओं का हमला, तीन पटवारी और ड्राइवर घायल, कार्रवाई के लिए पहुंची थी टीम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : February 8, 2019/8:05 am IST

भिंड। भिंड के डांगपहाड़ पर अवैध उत्खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची राजस्व अमले की टीम पर पत्थर माफियाओं ने अचानक हमला बोल दिया। हमले में तीन पटवारी सहित उनका ड्राइवर गभीर रूप से घायल हो गया है। हमले के बाद खनन माफिया अवैध खनन में पकड़ी गयी जेसीबी को भी छुड़ा ले गये। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पढ़ें- राहुल के तल्ख तेवर- मोदी डरपोक हैं, 10 मिनट डिबेट करा दो… भाग जाएगा, 

दरअसल राजस्व अमले को शिकायत मिली थी कि गोहद चौराहे के डांगपहाड पर स्थित पत्थर खदान पर जेसीबी मशीन से अबैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर तहीसलदार और पटवारी कार्रवाई करने पहुचे थे। कार्रवाई के दौरान पत्थर खदान माफियाओं से जेसीबी मशीन जप्त कर ली। जिससे माफिया बौखला गए और आधा दर्जन से अधिक माफियाओ ने टीम पर हमला बोल दिया जिसमें तीन पटवारी घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 
Flowers