महबूबा मुफ्ती ने कहा भगवा जर्सी के कारण हारी टीम इंडिया, उमर अब्दुल्ला ने भी हार पर उठाए सवाल | Mahbooba Mufti said the team India lost match due to 'bhagva jersey'

महबूबा मुफ्ती ने कहा भगवा जर्सी के कारण हारी टीम इंडिया, उमर अब्दुल्ला ने भी हार पर उठाए सवाल

महबूबा मुफ्ती ने कहा भगवा जर्सी के कारण हारी टीम इंडिया, उमर अब्दुल्ला ने भी हार पर उठाए सवाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : July 1, 2019/11:00 am IST

श्रीनगर . जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत की हार के लिए भगवा जर्सी को जिम्मेदार ठहराया है। विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की हार हुई है। इस वर्ल्डकप में भारत की यह पहली हार है। इस मैच में भारतीय टीम भगवा कलर की जर्सी पहन कर खेलने उतरी थी।

मुकाबले में भारत की हार के बाद मुफ्ती ने ट्विट कर कहा, ’ आप मुझे अंधविश्वासी कह सकते हैं, लेकिन इस जर्सी ने ही वर्ल्‍ड कप में भारत की जीत के सिलसिले को रोक दिया है।’ बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 31 रन से यह मैच हार गई।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कैबिनेट मंत्री का बयान, मुखिया ऐसा हो जिसे जानती हो सूबे की जनता

वहीं नैशनल कॉन्फ्रेंस लीडर तथा पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी टीम इंडिया की हार पर सवाल उठाया है। उमर ने कहा, ’पाकिस्तान और इंग्लैंड की जगह अगर हमारा सेमीफाइनल का टिकट दांव पर लगा होता तब भी क्या टीम इंडिया ऐसे ही बल्लेबाजी करती?’

Watch Video: सुअर चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने दो युवकों को पीट पीटकर किया अधमरा

क्यों बदला जर्सी का रंग
दर असल अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों की जर्सी का रंग नीला है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी भी ऐसे मैच में, जिसका प्रसारण टीवी पर होता है, दोनों टीमें एक ही रंग की जर्सी पहनकर नहीं उतर सकती हैं। यह नियम फुटबॉल के ’होम और अवे’ मुकाबलों में पहनी जाने वाली जर्सी से प्रेरित होकर बनाया गया है।

<iframe width=”715″ height=”402″ src=”https://www.youtube.com/embed/_LS0Iuo4uIc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers