जेल ब्रेक मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रहरी समेत 4 लोगों को किया निलंबित | Major action in case of jail break case, 3 more including main guard and suspended

जेल ब्रेक मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रहरी समेत 4 लोगों को किया निलंबित

जेल ब्रेक मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रहरी समेत 4 लोगों को किया निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : June 23, 2019/6:52 am IST

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में रविवार को कनावटी जेल से कैदियों के फरार होने का मामले में DG जेल सजंय चौधरी ने एक मुख्य प्रहरी बालमुकुंद और तीन प्रहरी बिजेंद्र, ईश्वर और पंक्ति को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: श्यामगिरी नक्सल हमले की इन मुद्दों पर होगी जांच, विधायक भीमा मंडावी समेत 4 लोगों की हुई थी 

बता दे कि कनावटी जेल से दुष्कर्म के आरोप में 10 साल की सजा काट रहे 4 कैदी फरार फरार हो गए है। कयास लगाए जा रहे है कि फरार कैदी योजनाबद्ध तरीके से पूरी प्लानिंग बनाकर घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि कैदियों ने जेल की दीवार पर रस्सी बांधकर पार किया है।

ये भी पढ़ें: बजट को लेकर मुख्यमंत्री शाम 6 बजे करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक, बजट को अंतिम रूप देने की तैयारी

वहीं मामले में पू्र्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि नशे और बलात्कार के आरोपी जेल से फरार हो रहे हैं, शिवराज सिंह ने कहा कि वैसे भी प्रदेश में अपराधी नहीं पकड़े जा रहे है
और जो पकड़े गए थे वे अब भाग रहे हैं।