मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 31 आईएएस अफसर इधर से उधर | Major administrative reshuffle in Madhya Pradesh, 31 IAS officers from here

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 31 आईएएस अफसर इधर से उधर

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 31 आईएएस अफसर इधर से उधर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : January 16, 2019/3:38 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने देर रात 31 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए। कृषि उत्पादन आयुक्त व 1984 बैच के IAS अधिकारी पीसी मीणा को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी व्यापमं का अध्यक्ष बनाया है, जबकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव व 1985 बैच के अधिकारी इकबाल सिंह बैंस को राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

पढ़ें-कर्जमाफी की औपचारिक शुरुआत, ‘जय किसान ऋण मुक्ति योजना’ का शुभारंभ

इसी बैच के अधिकारी व नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण यानी NVDA में उपाध्यक्ष रजनीश बैश का तबादला भी आदिवासी अनुसंधान संस्थान में कर दिया गया। वे भाजपा सरकार में 2008 से इन पदों पर चले आ रहे थे। पहली बार भोपाल कमिश्नर पद की कमान महिला IAS अधिकारी व आईजी पंजीयक रहीं कल्पना श्रीवास्तव को सौंपी गई है। प्रमुख सचिव अजीत केसरी की सहकारिता विभाग में वापसी हुई है।

पढ़ें-नक्सल धमकी के बाद बढ़ाई गई हिना कांवरे की सुरक्षा, डीजीपी ऋषि कुमार.

वर्तमान प्रमुख सचिव सहकारिता केसी गुप्ता को लघु उद्योग निगम में एमडी बनाकर भेजा गया है। स्वास्थ्य का जिम्मा पल्लवी जैन गोविल को सौंपा गया है। लंबे समय तक प्रमुख सचिव स्वास्थ्य रहीं गौरी सिंह को बड़ी जवाबदारी देते हुए उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सौंपा गया है। यह विभाग पिछले कुछ सालों से अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी के पास रहा। चिकित्सा शिक्षा से हटने के बाद जीएडी संभाल रहे प्रभांशु कमल की भी मुख्य धारा में वापसी हुई है। उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है।

 
Flowers