मेकाहारा अस्पताल में बड़ी लापरवाही, कर्मचारियों ने शव को छूने से किया इंकार, पीएम के बाद मरच्यूरी के बाहर पड़ा शव | Major negligence in Mekahara hospital, employees refuse to touch the dead body, dead body outside Marchery after PM

मेकाहारा अस्पताल में बड़ी लापरवाही, कर्मचारियों ने शव को छूने से किया इंकार, पीएम के बाद मरच्यूरी के बाहर पड़ा शव

मेकाहारा अस्पताल में बड़ी लापरवाही, कर्मचारियों ने शव को छूने से किया इंकार, पीएम के बाद मरच्यूरी के बाहर पड़ा शव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : July 15, 2020/12:36 pm IST

रायपुर। राजधानी स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, मेकाहारा मेें कर्मचारियों ने शव छूने से इंकार कर दिया है। पीपीई किट पहने डॉक्टरों ने शव का पीएम कर बाहर कर दिया है लेकिन कर्मचारियों ने शव को छूने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में भी होंगे MP और राजस्थान जैसे हालात

बता दें कि मेकाहारा में लावारिस शव को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आयी है, मेकाहारा के मरच्यूरी के सामने काफी समय से शव पड़ा हुआ है। लेकिन कर्मचारियों ने इसे छूने से मना कर दिया है उनका कहना है कि उन्हे भी पीपीई किट प्रदान किया जाए उसके बाद ही वह शव का हाथ लगाएगें।

ये भी पढ़ें: निगम-मंडल की सूची फाइनल, थोड़ी देर में हो सकती है जारी, संसदीय सचिव…