सहायक ग्रेड-3, स्टेनो, डाटा एंट्री ऑपरेटर और IT के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, 7 साल तक बढ़ाई गई CPCT सर्टिफिकेट की वैधता | Major relief to the candidates of Assistant Grade-3, Steno, Data Entry Operator and IT, validity of CPCT certificate extended for 7 years

सहायक ग्रेड-3, स्टेनो, डाटा एंट्री ऑपरेटर और IT के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, 7 साल तक बढ़ाई गई CPCT सर्टिफिकेट की वैधता

सहायक ग्रेड-3, स्टेनो, डाटा एंट्री ऑपरेटर और IT के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, 7 साल तक बढ़ाई गई CPCT सर्टिफिकेट की वैधता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : March 5, 2021/12:08 pm IST

श्योपुर: स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैद्यता अवधि को 4 वर्ष से बढ़ाकर अब 7 वर्ष किया जा रहा है। परमार मंत्रालय में सीपीसीटी परीक्षा संचालन संबंधी समीक्षा बैठक ले रहे थे। परमार ने कहा कि इससे प्रदेश में सहायक ग्रेड-3, स्टेनो, डाटाएंट्री ऑपरेटर और आई.टी. ऑपरेटर जैसे पदों की भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों को लाभ होगा।

Read More: जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला कलेक्टर ने ली Crisis Management की बैठक, दिए ये निर्देश

राज्य मंत्री परमार ने कहा कि वर्तमान कोरोना काल की परिस्थितियों और परीक्षार्थियों की सहुलियत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। परमार ने निर्देश दिये कि सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेशन की व्यवस्था इस तरह बनाएँ कि परीक्षार्थियों का स्कोर कार्ड दूसरे राज्यों की परीक्षाओं में भी मान्य हो। परीक्षाओं के संचालन की रीयल टाइम मॉनिटरिंग और त्वरित परीक्षा परिणाम जारी करने के लिये आधुनिक प्रौद्योगिकी और तकनीक को अपनाया जाये। परीक्षाओं के संचालन संबंधी सूचनाएँ परीक्षार्थियों को प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों पर उपलब्ध कराए।

Read More: फूलों की खेती से बदली किसान की तकदीर, हो रही बंपर आमदनी

बैठक में अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एम. सेलवेन्द्रन, निदेशक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रभातराज तिवारी और उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग दिशा नागवंशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Read More: भारी पड़ेगा बिजली कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट करना, कंपनी ने ​दिए मामला दर्ज करवाने के निर्देश

 

 
Flowers