जनादेश 2019: विंध्य की रीवा सीट से जनार्दन मिश्रा 3 लाख 10 हजार वोट से जीते | Mandate 2019: Janardhan Mishra won by Vindhya's Rewa seat won 3 lakhs 10 thousand votes

जनादेश 2019: विंध्य की रीवा सीट से जनार्दन मिश्रा 3 लाख 10 हजार वोट से जीते

जनादेश 2019: विंध्य की रीवा सीट से जनार्दन मिश्रा 3 लाख 10 हजार वोट से जीते

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : May 24, 2019/2:17 am IST

रीवा। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जनता ने एक बार फिर बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत हुई। विंध्य प्रदेश की रीवा सीट पर नजर डाले तो इस सीट से बीजेपी के जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को 3 लाख 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।

ये भी पढ़ें: मोदी की जीत के बाद सीमा पर धमाका, जवानों ने ईनामी अतंकी जाकिर मूसा को किया ढेर

कांग्रेस ने रीवा सीट से जनार्दन मिश्रा के सामने सिद्धार्थ तिवारी को मैदान पर उतारा था। इस सीट पर बसपा को भी 76 हजार से ज्यादा वोट मिले। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 6 मई को रीवा सीट पर मतदान हुआ था, यहां 60.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: जीत के बाद स्मृति का ट्वीट, लिखा- ‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता…’

मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत पाकर 350 से ज्यादा सीटें हासिल की।खास बात भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार अपने दम पर 300 प्लस सीटें जीतकर इतिहास रच दिया। कांग्रेस को फिर निराशा हाथ लगी।