दाउ मंदराजी की याद में उनके गृहग्राम रवेली में होगा मंदराजी महोत्सव  | Mandraji Mahotsav to be celebrated in the memory of Dau Mandraji at his hometown Raveli

दाउ मंदराजी की याद में उनके गृहग्राम रवेली में होगा मंदराजी महोत्सव 

दाउ मंदराजी की याद में उनके गृहग्राम रवेली में होगा मंदराजी महोत्सव 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : March 30, 2018/7:41 am IST

राजनांदगॉव -छत्तीसगढ़ी लोकनाट्य नाचा को फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाले सांस्कृतिक पुरोधा श्रध्येय  दुलार सिंह साव उर्फ मंदराजी दाउ की स्मृति में 01 अप्रैल 2018 रविवार को उनके गृहग्राम रवेली (राजनांदगांव) में मंदराजी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 

ये भी पढ़े – राजधानी रायपुर में सुबह चार बजे की गयी प्रेमी की हत्या

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव के सांसद अभिषेक सिंह होंगे । अध्यक्षता महापौर मधुसूदन यादव करेंगे । विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सदस्य नरेश डाकलिया, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, राजनांदगांव जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, राजनांदगांव भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लीलाधर साहू एवं राजनांदगांव भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री रोहित चंद्राकर उपस्थित रहेंगे ।

ये भी पढ़े – 134 प्रशिक्षु आईपीएस हुए अपने एग्जाम में फेल

आपको बता दें कि विगत ढाई दशक से आयोजित मंदराजी महोत्सव राजनांदगांव जिले का केंद्रीय लोक सांस्कृतिक आयोजन है । मंदराजी महोत्सव में इस वर्ष   संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित शीर्षस्थ लोक संगीतकार श्री खुमान लाल साव के निर्देशन में छत्तीसगढ़ की युगांतरकारी प्रस्तुति चंदैनी गोंदा, छत्तीसगढ़ की स्वरकोकिला श्रीमती कविता वासनिक के निर्देशन में अनुराग धारा, सुप्रसिध्द संस्कृतिकर्मी डॉ. पीसीलाल यादव के निर्देशन में दूध मोंगरा सांस्कृतिक संस्था के कलाकार रंगारंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी शीत बसंत (ग्राम करमतरा, जालबांधा) के कलाकार परम्परागत छत्तीसगढ़ी नाचा प्रस्तुत करेंगे ।

web team IBC24