.गुजरात के रण में नोटबंदी, जीएसटी पर हमला बोलेंगे मनमोहन | manmohan singh in gujrat election

.गुजरात के रण में नोटबंदी, जीएसटी पर हमला बोलेंगे मनमोहन

.गुजरात के रण में नोटबंदी, जीएसटी पर हमला बोलेंगे मनमोहन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : November 6, 2017/7:30 am IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस इस बार एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात देने के लिए कांग्रेस पाटीदारों से भी हाथ मिलाने को तैयार है. पाटीदार नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है और उसी के आधार पर ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। नोटबंदी की 8 नवंबर को पहली सालगिरह है, इसको लेकर भी कांग्रेस इस दिन काला दिवस मनाने जा रही है। वहीं खबर है कि सत्ता में रहकर मौन रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे और सरकार की नोटबंदी और जीएसटी की खामियों पर चर्चा करेंगे।

छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड में विनोद वर्मा की जमानत याचिका पर बहस पूरी

 जानकारी के अनुसार मनमोहन सिंह  मंगलवार 7 नवंबर को अहमदाबाद स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल 8 नवंबर को काला दिवस मनाते हुए सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्ष नोटबंदी से हुए व्यापारियों को नुकसान से लेकर बेरोजगार युवाओं का मुद्दा उठाएगा।जीएसटी से गुजरात के व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ था और वहां इसको लेकर सबसे ज्यादा विरोध किया गया था जिसको कांग्रेस चुनाव में भुनाने की पूरी तैयारी में है। राहुल इसका जिक्र कई बार अपनी रैलियों में भी कर चुके हैं। वहीं राहुल गांधी एक बार फिर से बुधवार 8 नवंबर को गुजरात के सूरत में होंगे। राहुल इससे पहले 3 नवंबर को सूरत में रैली कर चुके हैं.

 

 

 

 

 
Flowers